Category:

आईपीएल खिलाड़ी, दाम बड़े दर्शन छोटे

आईपीएल विश्व की सबसे महंगी लीग है, इस लीग की शुरुआत के बाद से ही बीसीसीआई हो या क्रिकेट खिलाड़ी सबने खूब पैसा बनाया। आईपीएल के बाद बीबीएल (बिग बैश लीग), पीसीएल (पाकिस्तान क्रिकेट लीग), बीपीएल (बांग्लादेश प्रमियर लीग) और मानो हर देश ने अपनी लीग शुरु की लेकिन आईपीएल जितनी कामयाबी कोई नहीं जुटा पाया। आईपीएल टीम का कप्तान होना कोई छोटी बात नहीं और ऐसे मे कप्तानों को मिलने वाली राशि भी छोटी मोटी नहीं होती। लेकिन जब कप्तान अपने दाम के अनुसार प्रदर्शन न कर पाए तो फ्रेंचाइज़ के साथ फैन्स को भी निराशा ही मिलती है।

ऋषभ पंत-  ऋषभ दिल्ली का साथ छोड़कर इस साल लखनऊ सुपरजाइंट में शामिल हुए इसके लिए उनके 27 करोड़ रुपये मिले। आइपीएल के इतिहास में आज तक  किसी भी खिलाड़ी को इतनी मोटी रकम नहीं मिली । लेकिन अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ  ऋषभ 0 पर आउट हुए और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 15 रन पर विकेट गंवा बैठे। हालांकि अभी 2 ही मैच हुए हैं, लेकिन अगर ऋषभ ने जल्द से जल्द फार्म नहीं हासिल की तो उनका हाल भी केएल राहुल जैसा न हो जाए।

यज़ुवेंद्र चहल- आईपीएल 2025 के 5वें सबसे मंहले खिलाड़ी चहल भी अपनी ख्याति के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। 18 करोड़ की भारी भरकम रकम लेकर पंजाब में चहल आ तो गलेकिन पिछले 1 साल से भारतीय टीम से बाहर होने का असर उनकी फार्म पर दिख रहा है। साथ ही उनकी निजी ज़िंदगी में डाइवोर्स से लेकर नए रिश्तों की कशमकश ने उनके खेल पर असर डाला है। अपने पहले ही मैच में गुजरात के बल्लेबाज़ो नें उन्हे आड़े हाथों लिया और 3 ओवरों मे 34 रन ठोक दिए।

ग्लैन मैक्सवेल- पंजाब किंग्स का ही एक बड़ा नाम मैक्सवेल भी प्रिति ज़िटा से मानो कोई दुश्मनी निकाल रहे हैंउन्हे 4 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर पंजाब की फ्रेंचाइजी ने टीम में शामिल किया और सेलिब्रेट भी किया। लेकिन मैक्लवेल अपने पहले ही मैच में आड़ा टेड़ा शाट मारकर आउट हुए और एक शर्मनाक रिकार्ड भी अपने नाम किया। वो आईपीएल में 19 बार (0) पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक का नाम आता है, जो 18 बार आईपीएल की पारी में 0 पर आउट हुए। अगर ये साल मैक्सवेल के बल्ले से रन नहीं निकले तो हो सकता है अगले साल आस्ट्रेलिया का या खिलाड़ी किसी भी टीम का हिस्सा न रहे।

जोफ्रा आर्चर -  इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर का फार्म भी राजस्थान के लिए अब सरदर्द बन चुका है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हे 12.5 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया। लेकिन उनका प्रदर्शन भारत के रनजी के खिलाड़िय़ों के स्तर तक भी नहीं पहुंच पाया। अपने पहले मैच में जहां उन्होने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला था। आर्चर ने 4 ओवरों में 76 रन दे दिए थे. राजस्थान यह मैच हार गई थी. वहीं दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2.3 ओवरों में 13.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन खर्चे थे।

तो आईपीएल कुछ खिलाड़ियों के लिए अभी तक तो ऊंची दुकान फीका पकवान जैसी साबित हुई है, लेकिन ये खेल अनिश्चिताओं का है। जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेंगे खिलाड़ियों के फार्म में शायद बदलाव आए । भारत को हर साल कई बहुमूल्य खिलाड़ी आईपीएल से ही मिलते हैं। अर्शदीप सिंह, शुभमल गिल, श्रेयस अय़्यर, बुमराह सबको इस लीग ने ही निखारा है। अब तो विदेशी टीमों के खिलाड़ियों का सलेक्शन भी आईपीएल के प्रदर्शन पर निर्भर होने लगा है। तो देखना दिलचस्प होगी कि क्या ये करोड़ो के खिलाड़ी फ्रेंचाइज़ को अपने दाम के अनुसार प्रदर्शन दे पाएंगे या नए सितारे बाज़ी मार जाएंगे।

BC Game

Sport welcome bonus + 200% up to 25 000 INR

Claim Offer

Megajeet

Get 750% Upto INR 25,000 On Your First 4 Deposits

Claim Offer

Megapari

Sport welcome bonus + 200% up to 25 000 INR

Claim Offer

Batery

Sport welcome bonus + 200% up to 25 000 INR

Claim Offer

RajaBet

You can claim 200% Welcome Sports Bonus up to 100,000 INR for your first deposit.

Claim Offer

Big Boost

Deposit INR 1,000 Play With INR 2,000

Claim Offer